आरयू: कुलपति ने नैक की तैयारियों की समीक्षा की
फोटो है - शिक्षकों और कर्मियों से अपना सर्वोत्तम देने की अपील की -
फोटो है - शिक्षकों और कर्मियों से अपना सर्वोत्तम देने की अपील की
- आरयू में नैक पीय टीम का कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के द्वितीय चक्र के नैक मूल्यांकन के मद्देनजर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के साथ बैठक की। आर्यभट्ट सभागार में आयोजित बैठक में नैक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मौके पर विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के सदस्य भी मौजूद थे।
कुलपति ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को नैक पीय टीम के 19-21 नवंबर को होनेवाले भ्रमण के बारे में बताया। कुलपति ने सबसे अपना सर्वोत्तम देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें परिश्रम कर रांची विश्वविद्यालय के लिए उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करना है। इसके लिए हम सबको एक टीम के रूप में काम करना है। कुलपति ने कहा कि हमारा मोरहाबादी परिसर सबसे महत्वपूर्ण है। हमने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशकों से कहा कि आप अपने यहां छोटी से छोटी चीज पर भी ध्यान दें। हमें अकादमिक कार्यों के साथ-साथ परिसर, भवन और अन्य चीजों को भी दुरुस्त रखना है।
विभागाध्यक्षों को विभाग खुला रखने का निर्देश
कुलपति ने शिक्षकेतर कर्मचारियों को विश्वविद्यालय का प्रमुख स्तंभ बताया। कहा कि सभी विभागों को सुचारू रूप से चलाने में हमारे कर्मचारी अहम योगदान दे रहे हैं। नैक मूल्यांकन के द्वितीय चक्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होनेवाली है। उन्होंने कहा कि समय कम है और हमें तैयारियों में जोर-शोर से लगे रहना है। उन्होंने सबसे समय पर कार्यालय आने और टीम बना कर एक-दूसरे के विभाग में सहायता करने का आग्रह किया। रांची विश्वविद्यालय में हालांकि, दीवाली और छठ की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन विभागाध्यक्षों को विभाग खुला रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, शिक्षकों व कर्मचारियों को इस दौरान रोटेशन के आधार पर छुट्टी मिलेगी।
बैठक में कुलपति के तकनीकी सलाहकार डॉ बीके सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।