राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 17 कमेटियां संभालेंगी कमान
रांची, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेज़बानी करेगा। चार प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें अंडर-19 और अंडर-14 वर्ग के विभिन्न खेल शामिल हैं। खिलाड़ियों के...
रांची, वरीय संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की चार प्रतियोगिता में पांच इवेंट की मेजबानी रांची करेगी। भव्य आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने 17 कमेटियों का गठन किया है। ये खिलाड़ियों के आगमन, रहने, खाने, चिकित्सा, ग्राउंड फैसिलिटी समेत वापसी तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह खुद नजर रखे हुए हैं। इवेंट नए साल के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। झारखंड को अंडर-19 व अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14, 17, 19 दोनों वर्ग में ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें भाग लेने के लिए हजारों खिलाड़ी रांची आएंगे। इवेंट मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार और मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे।
होटलों और हॉस्टल की बुकिंग
खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटलों और हॉस्टलों की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जेईपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेनव सोरेंग ने बताया कि बालकों को होटलों में ठहराया जाएगा। बालिका खिलाड़ियों को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फ्लैट और जेसीईआरटी में ठहराया जाएगा। ऑफिशियल्स के लिए सर्किट हाउस और होटल बुक किए जा रहे हैं।
शारीरिक शिक्षकों ने अनदेखी पर जतायी नाराजगी
गठित कमेटियों में कई शारीरिक शिक्षकों को नहीं रखा गया है। इससे उनमें नाराजगी है। उनका कहना है कि जेईपीसी के अधिकारी विषय शिक्षकों को कमेटियों में रख रहे हैं। लेकिन अधिकांश शारीरिक शिक्षकों की अनदेखी हो रही है। वहीं, धीरसेन सोरेंगे बोले, 90 फीसद शारीरिक शिक्षकों को कमेटी में जिम्मेदारी मिली है। रजिस्ट्रेशन व सर्टिफिकेट लेखन जैसे कार्यों के लिए विषय शिक्षक भी रखे गए हैं।
चुनाव के कारण स्थगित हुई थी प्रतियोगिताएं
ये प्रतियोगिताएं नवंबर और दिसंबर में ही होनी थीं। झारखंड में विधानसभा चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद एसजीएफआई की ओर से नई तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंपी गई है।
कब कौन सी प्रतियोगिता
खेल तिथि अनुमानित खिलाड़ी
एथलेटिक्स अंडर 19 5-8 जनवरी 4000 प्रतिभागी
एथलेटिक्स अंडर 14 11-14 जनवरी 2044 प्रतिभागी
टेनिस अंडर 19 17-19 जनवरी 616 प्रतिभागी
ट्रैक साइकिलिंग-14 17-20 जनवरी 1540 प्रतिभागी
हॉकी अंडर 19 29 जनवरी से 2 फरवरी 1760 प्रतिभागी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।