लालपुर में जैकुवार शॉपिं शोरूम का उद्धाटन
रांची की प्रेम इंडस्ट्रीज ने लालपुर के आनंद कॉम्प्लेक्स में जैकुवार शॉपिंग शोरूम खोला। उद्घाटन विधायक सरयू राय और धर्मेंद्र तिवारी ने किया। इस शोरूम में जैक्वार और आर्टिज के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे और...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 Oct 2024 02:03 AM
रांची, संवाददाता। रांची की 60 वर्ष पुरानी हार्डवेयर और सेनेटरी की दुकान प्रेम इंडस्टरीज की एक इकाई ने लालपुर के आनंद कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल्ले पर जैकुवार शॉपिं शोरूम की शुरुआत रविवार को की। उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एवं धर्मेंद्र तिवारी ने किया। प्रतिष्ठान के संचालक राजू खंडेलवाल, उनके पुत्र शौर्य खंडेलवाल और मुकुंद खंडेलवालमौजूद रहे। बताया कि जैक्वार और आर्टिज के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। शोरूम 2000 स्केवयर फीट में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।