प्रमुख इलाकों के संपर्क मार्ग में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
रांची नगर निगम इस सप्ताह शहर के व्यस्त मार्गों से जुड़े संपर्क पथ को अतिक्रमण मुक्त करेगा। डोरंडा में आधुनिक रोड साइड मार्केट विकसित किया जाएगा। सफाई और कचरा उठाव के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। प्रशासक...
रांची, वरीय संवाददाता। शहर के प्रमुख इलाकों में व्यस्त मार्गों से जुड़े संपर्क पथ को भी इसी सप्ताह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए निगम लगातार कार्रवाई करेगा। वहीं, डोरंडा की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़क किनारे आधुनिक रोड साइड मार्केट तैयार किए जाएंगे। इसे पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति की थीम पर तैयार कराया जाएगा। इसमें जहां-तहां दुकान वालों को बसाया जाएगा। रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने गुरुवार को डोरंडा बाजार का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने डोरंडा बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रोड साइड मार्केट की संभावना पर चर्चा की। बताया गया कि एक स्थान पर अच्छी सुविधा के बीच दुकान लगाए जाने से वेंडर व्यवस्थित होंगे। प्रशासक ने मार्केट को लेकर बाजार शाखा से संबद्ध मताहत अधिकारियों को प्लान तैयार करने को कहा।
सफाई, कचरा उठाव के लिए भी चलाया जाएगा अभियान
निगम क्षेत्र में सफाई, कचरा उठाव व नालियों से गाद निकालने का काम भी अब अभियान के तौर पर होगा। इसको लेकर निगम प्रशासक ने टीम के साथ बरियातू रोड में करमटोली चौक से निरीक्षण का काम शुरू किया। इस क्रम में वे बरियातू रोड, आसपास की कई प्रमुख कॉलोनी, जोड़ा तालाब, चेशायर होम रोड, डोरंडा में नेपाल हाउस साउथ ऑफिस पाड़ा व बाजार तक गए।
हिदायत- कहीं भी कूड़े का ढेर नजर नहीं आए
प्रशासक ने स्वच्छता शाखा के अधिकारियों को हर दिन जोनवार क्षेत्र भ्रमण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई तय होनी चाहिए। सड़क पर कहीं भी कूड़े नजर नहीं आना चाहिए। जाम नाला और नालियों को चिह्नित कर गाद हटाने में ड्रेन क्लीनिंग मशीन, सुपर सकर मशीन आदि संसाधनों का प्रयोग हो। प्रशासक ने कहा कि किसी भी हाल में खुले स्थान पर मेडिकल वेस्ट नहीं फेंका जाना चाहिए। क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में प्रशासक के साथ बाजार व स्वच्छता शाखा के अधिकारी, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।