कॉलेज प्रबंधन और 16 छात्रों पर पिता ने दर्ज कराया हत्या का केस
रांची के बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीयनियरिंग के छात्र राजा पासवान की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पिता ने कॉलेज प्रबंधन और 16 छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। फ्रेशर्स...
रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीयनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राजा पासवान की मौत मामले में रांची पुलिस जांच में जुट गयी है। इस मामले में पिता चंदन पासवान के बयान पर बीआईटी मेसरा ओपी में हत्या और एसटीएससी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में कॉलेज प्रबंधन और 16 छात्रों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि राजा को फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। मारपीट के दौरान संस्थान के प्रभात भी मौजूद थे। पिटाई की वजह से ही उनके पुत्र की मौत हुई है। चंदन पासवान ने आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीयनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था। 14 नवंबर को संस्थान में फ्रेशर्स पार्टी थी। इसमें उनका पुत्र भी शामिल हुआ था। इसी दौरान नाचने-गाने के दौरान विवाद हुआ। इसके बाद छात्रों ने राजा को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया था। कॉलेज प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
घर लेकर चले गए थे छात्र को
मामले को हल्के में लेने पर वह पुत्र को घर लेकर आ गए थे। 15 नवंबर को दोपहर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
सीनियर छात्र अक्सर करते थे मारपीट
पिता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि सीनियर छात्र उनके पुत्र को एसटीएससी होने की वजह से प्रताड़ित किया करते थे। सीनियर छात्र अक्सर उनके पुत्र के साथ मारपीट करते थे और उसे पढ़ाई भी नहीं करने देते थे। फ्रेशर्स पार्टी में भी सीनियर छात्रों ने ही उनके पुत्र के साथ मारपीट की थी।
मारपीट वाले स्थान पर नहीं है सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के अनुसार फ्रेशर्स पार्टी जिस जगह पर हो रही थी, वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। हालांकि अन्य जगहों की फुटेज संस्थान से मांगे गए हैं। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों में 14 नवंबर की रात झड़प में हुई थी। पता चलने पर परिजन वहां से राजा को घर ले आए थे। शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर उसे रिम्स में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उसी शाम उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को परिजन बीआईटी मेसरा कैंपस में हंगामा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।