अधिकारियों ने छात्रों को परीक्षा का दबाव कम कर बेहतर प्रदर्शन के बताए गुर
रांची में गुरुवार को 'क्रेक द कोड्स' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और छात्रों के बीच संवाद हुआ। रांची अनुमंडल पदाधिकारी और सीबीएसई के विशेषज्ञों ने छात्रों को परीक्षा के दबाव से...
रांची, संवाददाता। जिला स्कूल परिसर में गुरुवार को 'क्रेक द कोड्स' मैनेजिंग एग्जाम स्ट्रेस के नाम से अधिकारियों व छात्रों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षक पदाधिकारी विनय कुमार के साथ सीबीएसई के विशेषज्ञ एसएम ओमेर ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं से बातचीत की। पदाधिकारियों ने छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए परीक्षा के दबाव से निपटने, तनाव मुक्त रहते हुए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुर बताए। दरअसल, रांची डीसी ने जिले के सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पदाधिकारियों को छात्रों से रूबरू होने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, कार्यक्रम में छात्रों ने परीक्षा के प्रत्येक पहलू पर सवाल किए। जिसका अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जवाब दिए। बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र पहली बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।