टॉक टू डीसी के तहत कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रामीणों की शिकायत सुनेंगे उपायुक्त
रांची जिले में 8 मार्च से 'टॉक टू डीसी' कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ग्रामीणों की समस्याएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनेंगे। ग्रामीण प्रज्ञा केंद्रों से जुड़कर अपनी...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में आठ मार्च से टॉक टू डीसी कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके तहत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्या वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सुबह 11 से एक बजे तक सुनेंगे। ग्रामीण अपने-अपने पंचायतों के प्रज्ञा केंद्रों से जुड़ेंगे। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भी जुड़े रहेंगे। जिन पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र की सुविधा नहीं है, वहां के लोग अपने निकटतम पंचायत सचिवालय भवन में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखेंगे। उपायुक्त के अनुसार, आमजनों की शिकायत के निवारण के लिए नई सूचना तकनीक के माध्यम से गुड गवर्नेंस के लिए लगातर कार्य करते हुए आमजनों की शिकायतों का निष्पादन कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। लोगों की समस्या के निराकरण की हर पहल की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।