जमीन माफिया कमलेश सिंह की जमानत पर आदेश आज
रांची के जमीन माफिया कमलेश सिंह की जमानत याचिका पर फैसला मंगलवार को होगा। पीएमएलए कोर्ट में दलीलें सुनने के बाद जज ने आदेश सुरक्षित रखा है। कमलेश ने 5 अक्टूबर को जमानत की गुहार लगाई थी। ईडी ने 24...
रांची। रांची का जमीन माफिया कमलेश सिंह उर्फ कमलेश शर्मा की जमानत याचिका पर आदेश अदालत मंगलवार को सुनाएगी। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना सुरक्षित आदेश मंगलवार को सुनाएगी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 5 अक्तूबर को याचिका दाखिल की है। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है। ईडी ने 24 सितंबर को कमलेश सिंह समेत छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपी कमलेश को ईडी ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।