Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi High Court to Hear Petition for Increasing Lalu Prasad s Sentence in Chara Scam on July 9

लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई नौ जुलाई को

चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी का है मामला, सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सुनायी है साढ़े तीन साल की सजा

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई नौ जुलाई को

रांची। विशेष संवाददाता चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के लिए दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में नौ जुलाई को सुनवाई होगी। शुक्रवार को जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने पक्ष रखने के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया। अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए जुलाई में सुनवाई निर्धारित की।

सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को मिली साढ़े तीन साल की सजा बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि इस मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को अधिकतम सात साल की सजा सुनाई गयी है, जबकि लालू प्रसाद को सिर्फ साढ़े तीन साल की। दोनों पर आरोप समान थे। लालू प्रसाद इस घोटाले के उच्चतम षड्यंत्र में शामिल थे, इसलिए उन्हें भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें