Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Health Committee Meeting Focuses on Quality Assessment and Training

स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए बनेगी टीम

रांची में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डॉ प्रभात कुमार ने स्वास्थ्य केंद्रों के गुणवत्ता मूल्यांकन के लिए टीम गठित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प और प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 4 March 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए बनेगी टीम

रांची, संवाददाता । जिला स्वास्थ्य समिति रांची की ओर से मंगलवार को जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक असैनिक  शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जिला गुणवत्ता समिति के द्वारा एक टीम का गठन किया जाएगा, जो स्वास्थ्य केंद्रों  का दौरा कर गुणवत्ता मूल्यांकन का आकलन कर उसे दूर करने का प्रस्ताव जिला को समय-समय देगा। डॉ प्रभात कुमार ने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प, एनक्यूएएस एवं इंफेक्शन कंट्रोल पर प्रशिक्षण आयोजित करने की सलाह दी। डॉ रश्मि ने सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र के पास एक परिवार नियोजन परामर्शदाता  बैठाने  का सुझाव दिया, जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सदस्यों का क्वॉलिटी इंडिकेटर के उपर प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया।

प्रशिक्षण आयोजित करने का सुझाव

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ  बास्की  ने यूपीएचसी, यूसीएचसी एवं यूएएएम के कायाकल्प, एनक्यूएएस, एवं इन्फ़ेकशन कंट्रोल पर प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने मार्च में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्यूएएस आकलन करने की बातें कही।  बैठक में सदर अस्पताल से डॉ एके झा, जिला क्वॉलिटी कंसल्टेंट अर्चना, रंजीता कुमारी, प्राचार्य एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, प्रणव कुमार झा, पीएसआई इंडिया एवं अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें