राशन कार्ड में नाम जोड़ने के 1.65 लाख से अधिक आवेदन लंबित
रांची जिले में राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 1,65,438 आवेदन लंबित हैं। पिछले छह से आठ महीनों से नाम जोड़ने का काम बंद है, जिसके कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपूर्ति...
रांची, विशेष संवाददाता। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए रांची जिले में 1,65,438 आवेदन लंबित हैं। नाम जोड़ने का काम बंद होने के चलते पिछले छह से आठ माह से ऐसे आवेदन रुके पड़े हैं। जानकारी के अनुसार रिक्तियां नहीं रहने से नए लोगों के नाम जोड़े नहीं जा रहे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 76,024 और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 89,414 आवेदन लंबित हैं। राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने से लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। लॉगिन में आवेदन पेंडिंग रहने के कारण नया कार्ड बनवाने से लेकर परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के जरिये पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा को राशन कार्ड से जोड़ा गया है।
इन कार्यों पर भी पड़ रहा असर
न्यू राशन कार्ड, डीलर, मोबाइल नंबर, नाम, परिवार के मुखिया का नाम बदलने, यूआईडी जन्म तिथि बदलने का काम भी लंबित है।
राशन कार्ड के लिए 13,116 आवेदन लंबित
जिले में राशन कार्ड के लिए 13,116 आवेदन भी लंबित हैं। पणन पदाधिकारी के लॉगिन में 7,561 और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 5,555 आवेदन लंबित हैं। रांची में अभी सिर्फ हरा राशन कार्ड बनाया जा रहा है। रांची में 4,16,938 गुलाबी, 1,01,934 पीला और 56,185 हरा कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।