रांची में शिशु पंजी सर्वे पूरा न होने से विभाग नाराज, पूरा करने
रांची जिले में शिशु पंजी सर्वे कार्य आठ जनवरी तक पूरा नहीं होने पर जिला शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई है। ठंड के कारण स्कूल बंद रहे, लेकिन शिक्षकों को सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। पंजीकृत...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिले में शिशु पंजी सर्वे कार्य आठ जनवरी तक पूरा नहीं करने पर जिला शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई है। विभाग ने कहा, ठंड के चलते विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद थे। लेकिन शिक्षकों को सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश के बावजूद उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। हालांकि विभाग ने इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जारी आंकडे के अनुसार, रांची जिले में पंजीकृत 6,24,251 विद्यार्थियों में से 5,22,651 का आधार उपलब्ध है। इसमें भी 3,44,690 का आधार कार्ड स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार सही पाया गया है। 1,08,309 विद्यार्थियों के आधार का डाटा पोर्टल में उपलब्ध डाटा से मैच नहीं हो रहा। वहीं, 69,651 का डाटा स्कूल ने प्रमाणिक नहीं किया है।
यू डायस पोर्टल पर डाटा उपलब्ध होने के बाद अंतिम चरण में स्कूलों को आधार सर्वे से डाटा मैच कराने के लिए पोर्टल पर दिए गए ऑथेंटिक बटन पर जाना होता है, जिसे स्कूल पूरा नहीं कर पाए हैं।
पिछले वर्ष से कम हुआ है पंजीकरण
झारखंड शिक्षा परियोजना के एक पदाधिकारी के अनुसार इस सत्र में 6,24,281 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 11,570 कम है। पिछले वर्ष जिले में 6,35,851 का नामांकन हुआ था। डाटा मैच नहीं होने से ड्रॉपआउट की संख्या बढ़ेगी।
डाटा पूरा नहीं होने से क्या होगी परेशानी
भारत सरकार ने दिसंबर तक यू डायस प्लस पोर्टल पर डाटा कार्य पूरा नहीं होने पर तिथि बढ़ाई थी। लेकिन अब किसी भी समय पोर्टल बंद हो जाएगा। यदि विद्यार्थियों का पूरा डाटा सरकार को उफलब्ध नहीं होगा तो उनके लिए अनुदान व अन्य मद में दी जाने वाली राशि के लिए बजट तैयार नहीं होगा। डाटा अनुसार ही मध्याह्न भोजन का पैसा भी जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।