Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Deputy Commissioner Addresses Public Grievances at Janata Darbar Illegal Land Encroachments and Health Issues

चार कट्ठा जमीन को लगान रसीद में चार डिसमिल बना दिया, सुधार के निर्देश

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं। अवैध जमीन कब्जे, आवास देने, और आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 13 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान के लिए तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जे के मामले सबसे अधिक आए थे। इसके अलावा अबुआ आवास देने, लगान रसीद में सुधार के मामले भी आए। डुमरदगा की कुमुद चौधरी की कंप्यूटरजनित कॉपी में रकबा चार कट्टा की जगह चार डिसमिल हो गया था। उपायुक्त ने सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद संबंधित अंचलाधिकारी को त्वरित सुधार का निर्देश दिया। नामकुम के महेंद्र कच्छप ने 2.5 एकड़ जमीन खाली करने के लिए मिल रही धमकी की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने ग्रामीण एसपी को फोन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नेवरी विकास के रहनेवाले रामरतन मुंडा ने शिकायत में कहा कि उनकी जमीन पर बने घर भूमि माफिया द्वारा तोड़कर अवैध कब्जा कर रहे हैं। आवेदक से पूरी जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने कांके सीओ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीसी ने बच्चे का इलाज सुनिश्चित कराया

एक महिला अपने पांच साल के बीमार बच्चे के आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज के लिए आवेदन लेकर पहुंचीं थीं। उपायुक्त ने आयुष्मान के नोडल पदाधिकारी से बातकर महिला को जानकारी दी गई कि माता या पिता के आयुष्मान कार्ड से बच्चे का इलाज संभव है। नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वो संबंधित अस्पताल प्रबंधन से बातकर बच्चे का इलाज सुनिश्चित करायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें