रांची सिविल कोर्ट में 14 को मुकदमों का बोझ हुआ दोगुना
रांची के सिविल कोर्ट में 14 नवंबर को मुकदमों की संख्या दोगुनी होकर 6000 पहुंच गई है। 13 नवंबर को मतदान के कारण सभी सुनवाई 14 नवंबर को होंगी। सीजेएम कोर्ट पर सबसे ज्यादा बोझ है, जहां 99 मामलों को...
रांची, संवाददाता। रांची के सिविल कोर्ट में 14 नवंबर को मुकदमों का बोझ दोगुना हो गया है। यहां हर दिन 2500 से 3000 केस सुनवाई के लिए सूचीबद्ध रहता है। लेकिन 14 नवंबर को यह बढ़कर 6 हजार हो गया है। यह स्थिति राज्य में पहले चरण के मतदान के चलते बनी है। 13 नवंबर को मतदान है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित है। लेकिन चुनाव घोषणा से पूर्व ही 13 नवंबर को हजारों मुकदमों की तारीख पूर्व से निर्धारित है। अब अवकाश के चलते इन मुकदमों की सुनवाई 14 नवंबर को होगी। सिविल कोर्ट के कई अदालतों की सीआईएस में 13 नवंबर को होनेवाली सुनवाई की तारीख 14 नवंबर दिखने लगी है। सबसे अधिक सीजेएम कोर्ट का बोझ बढ़ा है।
13 नवंबर को 99 मामलों की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। अब इसकी सुनवाई 14 नवंबर को होगी। अर्थात् 14 नवंबर को सुनवाई के लिए कुल 225 मामले सूचीबद्ध है। इसी तरह एसीजेएम कोर्ट 156 मामले सूचीबद्ध है। मिली जानकारी के अनुसार सेशन कोर्ट में भी 13 नवंबर को सूचीबद्ध केस की सुनवाई 14 नवंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।