Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi CBI Court to Announce Bail Orders for Six Accused in JPSC Civil Service Recruitment Scam

जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाला : अरविंद कुमार लाल समेत पांच की अग्रिम जमानत पर आदेश 20 को

रांची में जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा भर्ती घोटाले के चार्जशीटेड 6 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने आदेश सुरक्षित रख लिया है, जो 20 और 21 फरवरी को सुनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 17 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाला : अरविंद कुमार लाल समेत पांच की अग्रिम जमानत पर आदेश 20 को

रांची। जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा भर्ती घोटाले के चार्जशीटेड 6 आरोपियों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत अपना सुरक्षित आदेश 20 और 21 फरवरी को सुनाएगी। मामले में आरोपी अफसरों अरविंद कुमार लाल, लखीराम बास्की, संजय पांडे, अंजना दास एवं साधना जयपुरिया की ओर से दाखिल याचिका पर 20 फरवरी को एवं लखीराम बास्की की याचिका पर 21 फरवरी को आदेश सुनाएगी। छह में पांच आरोपियों ने एक फरवरी और साधना जयपुरिया ने 13 फरवरी को अग्रिम जमानत का गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने 16 जनवरी को 47 भ्रष्ट अफसरों समेत 74 लोगों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें