Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi and East Singhbhum Students Lead in Higher Education Loan Applications in Jharkhand

उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने में रांची-पूर्वी सिंहभूम की छात्र आगे

रांची और पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने में आगे हैं। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 के वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 5017 छात्रों ने ऋण के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने में रांची-पूर्वी सिंहभूम की छात्र आगे

रांची, संवाददाता। राज्य में उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने के मामले में रांची और पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थी आगे हैं। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 90वीं बैठक की रिपोर्ट में इसका उल्लेख है। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिसंबर माह तक राज्य के 5 हजार छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा के लिए ऋण मांगे हैं। इसमें रांची से लगभग पंद्रह सौ और पूर्वी सिंहभूम से एक हजार से अधिक आवेदन आए हैं। वहीं, चतरा, पाकुड़ और सिमडेगा जिले से सबसे कम 14-15 आवेदन आए हैं। 1761 छात्राओं के आवेदन

मौजूदा वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा के लिए दिसंबर माह तक कुल 5017 ऋण आवेदन आए। इसमें 1761 छात्राओं और 3256 छात्रों ने ऋण के लिए आवेदन दिए। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार उच्च शिक्षा के लिए सभी जिलों को मिलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18,351 छात्र-छात्राओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था। पर दिसंबर माह तक आवेदन के अनुसार इसमें 5017 छात्र-छात्राओं को ऋण दिया गया।

एसबीआई के पास सबसे अधिक आवेदन

बैंकों के मामले में एसबीआई के पास सबसे अधिक ऋण के लिए आवेदन आए हैं। इसके बाद प्रमुख रूप से एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक में छात्र-छात्राओं ने ऋण के लिए आवेदन किए। एसबीआई के पास जहां 1949 आवेदन आए। वहीं, एक्सिस बैंक के पास 655, केनरा बैंक के पास 547, पंजाब नेशनल बैंक के पास 420 और यूनियन बैंक में 373 आवेदन आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें