नगड़ी में रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा
पिस्कानगड़ी में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नगड़ी में शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम सेना, नारी सेना और ग्रामीणों ने भाग लिया। जुलूस में महावीरी झंडे के साथ विभिन्न मुहल्लों...

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मौके पर नगड़ी में केन्द्रीय रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में मेन रोड में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महावीरी झंडा के साथ नगड़ी चौक से होकर विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मेन रोड पहुंची, जहां से शोभायात्रा के रूप में नारो बाजार पहुंची और वहां आसपास के गांवों से आए महावीरी झंडों का मिलन हुआ। शोभायात्रा में श्रीराम सेना, नारी सेना के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इधर, नगड़ी के साहेर, लालगुटवा, कटहल मोड़, नयासराय, दलादली, एडचोरो, तुसमू, चिपरा, हलहू आदि अन्य गांवों में रामनवमी का जुलूस निकाला गया। मौके पर नगड़ी में जुलूस के दौरान डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। जुलूस की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।