झारखंड में कई इलाके में हुई बारिश
झारखंड के कई इलाके में मंगलवार को मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम का मिजाज ::::::::::::::::::::::::::
हजारीबाग में सबसे ज्यादा 35.0 मिमी बारिश हुई
आने वाले दो दिन तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम
बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच बना है निम्न दाब का क्षेत्र
रांची। हिन्दुस्तान टीम
झारखंड के कई इलाके में मंगलवार को मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में हजारीबाग में सबसे ज्यादा बारिश 35.0 मिमी रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सतगांवां में 25.0 मिमी, मसानसोजर में 24.4, रामगढ़ में 21.4, तिलैया में 14.2, बरही में 9.6, तेनुघाट में 9.2, कोनेर में 7.8, हेंदेगिर में 6.8, गोविंदपुर में 6.4, हंटरगंज में 4.2, कोडरमा में 4.0, नंदाडीह में 2.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा टुंडी, चतरा, सिलाईचक्र पुटकी, परसाबाद एवं डालटनगंज में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। कायम टर्फ की वजह से ही राज्य के विभिन्न इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी आने वाले दो दिन तक झारखंड में मौसम ऐसे ही बना रहेगा। राज्य में मंगलवार को सबसे अधिक उच्चतम तापमान दुमका में 41.6 डिग्री सेसि एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान हजारीबाग में 23.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।