Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRailway Ministry Approves Tata-Jammu Tawi Express Stop at Rai Station Boosting Local Connectivity

राय स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली मंजूरी

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लिए खुशखबरी है। रेलमंत्रालय ने राय रेलवे स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। यह ठहराव 2020 में बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को कठिनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
राय स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली मंजूरी

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलमंत्रालय ने राय रेलवे स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द इस ट्रेन का ठहराव पुनः राय स्टेशन पर आरंभ होगा। बता दें कि वर्ष 2020 में इस स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे पिपरवार, बचरा, बड़काकाना और आसपास के यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी और सामाजिक कार्यकर्ता रवीन्द्र कुमार सिंह ने इस मुद्दे को रांची सांसद संजय सेठ के समक्ष उठाया था। सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ठहराव की मांग की थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। इस निर्णय के बाद पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों में हर्ष की माहौल है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए रेल मंत्रालय और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है। लोगों को अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर रेल सुविधा मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें