Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRailway Employee Dies After Being Hit by Goods Train at Rai Station

पिपरवार में मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवेकर्मी की मौत

बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर राय रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 58 वर्षीय जानकी राय की मौत हो गई। वह रात की ड्यूटी पर गेटमैन के पद पर तैनात थे। जीआरपी और आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
पिपरवार में मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवेकर्मी की मौत

पिपरवार, संवाददाता। बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर राय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात 58 वर्षीय जानकी राय नामक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राय रेलवे क्रासिंग पर जानकी राय गेटमैन के पद पर रात्रि ड्यूटी पर था। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे लोडबैक करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। मृतक जानकी राय गया जिले के पहाड़गंज का निवासी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी बरकाकाना और आरपीएफ पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही थी। सहयोगी रेलवे कर्मचारी शेख मो युनूस ने बताया कि जीआरपी बरकाकाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और मृतक के बड़े पुत्र को नौकरी देने की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर खलारी के टीआई उमेश कुमार, राय रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संजीव कुमार, जीआरपी बरकाकाना के एएसआई समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और रेलवे पदाधिकारी दुर्घटना स्थल पर मौजूद थे।

दुर्घटना पर रेलवे कर्मचारियों ने शोक जताया

ड्यूटी के दौरान गेटमैन के पद पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी जानकी राय के आकस्मिक निधन पर राय रेलवे स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों ने गहरा शोक जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें