बिरसा चौक के पास क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत
रांची के बिरसा चौक के पास रेलवे पुल की मरम्मत मंगलवार को की गई। पुल में दरार आ जाने के बाद डीआरएम के निर्देश पर मरम्मत हुई। इंजीनियरिंग विभाग ने डस्ट, बालू और सीमेंट से मरम्मत की। इससे ट्रैफिक जाम हो...
रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा चौक के समीप रेलवे ब्रिज की मरम्मत मंगलवार को की गई। ब्रिज में पिछले दिनों दरार आ गई थी। इसकी मरम्मत का निर्देश डीआरएम स्तर पर दी गई थी। निर्देशानुसार रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के लोग पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर उसमें एक ट्रैक्टर डस्ट गिराया। इसके बाद उसके ऊपर बालू और सीमेंट गिराया गया। जेसीबी से क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत और समतलीकरण किया गया। इससे पुल के समीप जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आई और वहां लग रहे जाम का अस्थायी समाधान करने का प्रयास किया। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रुट ड्रायवर्ट कर वाहनों को दूसरी तरफ से भेजा गया। क्षतिग्रस्त पुल को देखने के लिए कई स्थानीय लोगों की भीड़ भी हो गई थी। इससे भी लगातार जाम लग रहा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुल से बरसात का पानी जमा हो रहा है और नीचे चला जा रहा हैं। इससे पुल खराब हो रहा था। घंटों मरम्मत के बाद पुल में आई दरार को दुरुस्त किया गया और इसके बाद परिचालन पुल के दूसरे छोर से सामान्य हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।