Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPublic Grievance Redressal Program Held in Namkum

नामकुम, खरसीदाग और टाटीसिलवे में कुल 15 मामले आए

नामकुम में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस टीम ने क्षेत्र की शिकायतें सुनीं। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 10 मामलों में से 5 का समाधान मौके पर किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम, खरसीदाग और टाटीसिलवे में कुल 15 मामले आए

नामकुम, संवाददाता। थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नामकुम, टाटीसिलवे और खरसीदाग ओपी की पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्रों की शिकायतें ली गई। मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत सुनी जा रही है और निष्पादन किया जा रहा है। जिन मामलों में सहमति नहीं बन पाई उनमें प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि नामकुम थाना में कुल 10 मामले आए थे, इसमें पांच को मौके पर ही निष्पादित कर दिया गया। जबकि पांच मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं टाटीसिलवे में एक मामला आया था, इसमें पूर्व से कार्रवाई चल रही है। वहीं खरसीदाग ओपी में चार मामले आए थे, इसमें एक का निष्पादित कर दिया गया, जबकि तीन में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें