दिउड़ी मंदिर में आम दिनों की तरह हुई पूजा-अर्चना, प्रशासन मुस्तैद
प्राचीन दिउड़ी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने सामान्य पूजा की। गुरुवार को आदिवासी नेताओं ने मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया था। प्रशासन ने पांच घंटे बाद ताला काटकर मंदिर खोला। आदिवासी नेता...
तमाड़, प्रतिनिधि। प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर में शुक्रवार को सामान्य दिनों की तरह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मां की आरती के बाद भोग लगाया गया। गुरुवार को चंद आदिवासी नेताओं की अगुवाई में मंदिर परिसर के मुख्य दरवाजा में तालाबंदी कर दी गई थी। पांच घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में प्रशासन द्वारा ताला काटकर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर खोला गया था। ज्ञात हो कि कुछ आदिवासी नेता ग्राम सभा का हवाला देकर दिउड़ी मंदिर को दिउड़ी दिरी (दिरी का मतलब एक प्रकार का पत्थर) कहकर पंडितों को हटाने और सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट को खत्म करने की मांग कर रहे थे। वहीं मंदिर को सरना स्थल कहकर ग्राम सभा को अधिकार देने की बात कर रहे थे। ज्ञात हो कि गुरुवार को मंदिर बंद करनेवाले 20 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मंदिर परिसर पुलिस छावनी बना
गुरुवार की घटना के बाद मंदिर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जैप और सैप के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह और तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार मंदिर परिसर में मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी करनेवालों की गिरफ्तारी को लेकर तमाड़ में बंद रहीं दुकानें
तमाड़, प्रतिनिधि।
तथाकथित आदिवासी नेताओं द्वारा प्राचीन कालीन दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को तमाड़ बंद पूरी तरह से सफल रहा। दिन भर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे तथा चारों ओर वीरानी छायी रही। प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुले, परंतु ग्रामीण नहीं पहुंचे। स्थानीय छोटे वाहन नहीं चले और बैंक-डाकघर बंद रहे।
मंदिर में तालाबंदी के खिलाफ बुंडू में बंद प्रभावशाली
बुंडू, संवाददाता।
आदिवासी संगठनों द्वारा गुरुवार को दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार में ताला बंद करने के विरोध में शुक्रवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा बुंडू बंद का आह्वान किया गया था। बुंडू में बंद का व्यापक प्रभाव पड़ा। बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। भगवा सेना के बैनर तले बंद के समर्थन में शुक्रवार को जुलूस भी निकाला गया। बंद समर्थक ताला बंद करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।