Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtests Erupt in Ranchi Over Alleged JSSC CGL Exam Fraud

सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी मैदान के पास प्रदर्शन किया। छात्रों ने परीक्षा की उच्चस्तरीय जांच और रद्द करने की मांग की। आरोप है कि कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 24 Sep 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के पास छात्र अधिकार मंच के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। रोष जताते हुए अभ्यर्थियों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि बहुत से छात्रों ने ओएमआर शीट खाली छोड़ दी, जो धांधली की ओर इशारा करता है। अभ्यर्थियों ने बताया कि बुधवार को तीन बजे हजारीबाग से आक्रोश मार्च शुरू होगा। परीक्षा रद्द नहीं हुई तो रांची में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आरोप लगाया कि रांची, धनबाद समेत कई परीक्षा केंद्रों में बाहर के अभ्यर्थियों को पहले ही आंसर शीट मिल गई थी। इंटरनेट सेवा बंद कर सरकार खुद साबित कर रही है कि वह गड़बड़ी में शामिल है। यूपीएससी, जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में इंटरनेट बंद नहीं किया जाता है, लेकिन सीजीएल जैसी परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें