आतंकी हमले के खिलाफ पिपरवार में फूटा गुस्सा, निकाला गया मशाल जुलूस
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सनातन धर्म के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार से आतंकियों को कड़ा...

पिपरवार, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सनातन धर्म के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार की देर शाम पिपरवार में लोगों ने भारत माता की जयकारों के साथ जोरदार मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग गुस्से में थे और हाथों में जलती मशाल लिए हुए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए बचरा चार नंबर चौक पहुंचे। वहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की अस्मिता पर हमला है और इसका करारा जवाब मिलना चाहिए। सभा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। इस मौके पर भाजपा के पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल, मुकेश राणा, अनिल पांडेय, बीरेंद्र सिंह, गिरजा प्रसाद, रामदास साव, कृष्णा प्रसाद, अर्जुन महतो, प्रकाश राणा, प्रमोद प्रजापति और लिली यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।