अखिल राजपुताना कल्याण न्यास ने निकाला विरोध मार्च
रांची में अखिल राजपुताना कल्याण न्यास द्वारा शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च कचहरी रोड से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा, जहाँ समाज के लोगों ने पूर्वजों के अपमान का विरोध किया और रामजी...

रांची, वरीय संवाददाता। अखिल राजपुताना कल्याण न्यास की ओर से शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया। कचहरी रोड से निकला विरोध मार्च शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा। यहां पर संगठन से संबद्ध समाज के लोगों ने अमर शहीद पूर्वजों के अपमान का विरोध किया और रामजी लाल सुमन का पुतला जलाया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजपूत समाज पूर्वजों का अपमान सहन नहीं करेगा। विरोध मार्च में मनीष सिंह, रामेश्वर दयाल सिंह, शिवाजी सिंह परमार, संजय सिंह, श्रीराम सिंह, धीरज सिंह, प्रतुलनाथ शाहदेव, मनीष सिंह, रंजन सिंह, विनोद सिंह, सूर्यकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, कुबेर सिंह, शशि सिंह, लव कुमार सिंह, शिवचंद्र सिंह, रमाकांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ अजय नाथ शाहदेव, रविरंजन, संजीत, प्रभाकर, शैलेंद्र सुमन, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।