Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtest Demanding Justice for Sahara India Fraud Victims in Ranchi

नन बैंकिंग कंपनियों से पैसे दिलाने के लिए धरना दिया

रांची में सहारा इंडिया और अन्य नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार लोगों ने राजभवन के पास धरना दिया। लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 1 Oct 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। सहारा इंडिया समेत तमाम नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगों ने जमा पूंजी ब्याज समेत भुगतान करने की मांग करते हुए राजभवन के पास मंगलवार को धरना दिया। धरना लोकहित अधिकार पार्टी के बैनर तले दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राज्यपाल के जरिये प्रधानमंत्री से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्त, राष्ट्रीय महासचिव सतीश गांधी के अलावा उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू, प्रधान महासचिव मो अजहर आलम, प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव, हजारी प्रसाद मोदी, रांची जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता के अलावा कई और लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें