पुलिस पर पत्थरबाजी करनेवाला बोकारो से पकड़ाया, बांड भरवा कर थाने से छोड़ा
नामकुम में जेएसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन के चलते पुलिस ने जॉन पॉल नामक युवक को हिरासत में लिया। युवक पर सीजीएल परीक्षा रद्द करने के बाद पत्थरबाजी करने का आरोप है। शादी की रस्म से पहले...
नामकुम, संवाददाता। जेएसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों द्वारा जेएसएससी कार्यालय के सामने सोमवार को होनेवाले प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने बोकारो से शुक्रवार की रात जॉन पॉल नामक युवक को हिरासत में लिया था। युवक पर 30 सितंबर को सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने के मामले में तैनात मजिस्ट्रेट के बयान पर 16 नामजद सहित 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रविवार को युवक की शादी होनेवाली है और शनिवार को उसकी हल्दी की रस्म थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस उसे जेल भेजनेवाली थी, परंतु पता चला कि युवक की बेल कोर्ट से हो चुकी है, सिर्फ बेल बांड भरना बाकी है। बेल बांड भरने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।