Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtest Against JSSC CGL Exam Results Cancellation Administration on High Alert

प्रदर्शनकारियों को जेएसएससी कार्यालय नहीं पहुंचने देने के लिए आठ जगह बैरिकेडिंग

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन नामकुम में हो रहा है। प्रशासन ने सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की है ताकि प्रदर्शनकारी कार्यालय के पास न पहुंच सकें। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

नामकुम, संवाददाता। जेएसएससी सीजीएल परीक्षाफल को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय (जेएसएससी) के सामने प्रदर्शन करने के मामले में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को जेएसएससी कार्यालय पहुंचनेवाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि प्रदर्शनकारी रविवार को कार्यालय के पास नहीं पहुंच पाए। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और नामकुम थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यालय के सामने पहुंचकर बैरिकेडिंग कार्य का जायजा लिया और सभी मार्गों का मुआयना भी किया। नामकुम सदाबहार चौक से जेएसएससी कार्यालय के एक किमी पहले से आठ जगह बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने 15 से 20 फीट की जगह छोड़कर पूरे मैदान की बैरिकेडिंग कर दी गई है। पूर्व में प्रदर्शन के दौरान हुई घटनाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें