प्रदर्शनकारियों को जेएसएससी कार्यालय नहीं पहुंचने देने के लिए आठ जगह बैरिकेडिंग
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन नामकुम में हो रहा है। प्रशासन ने सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की है ताकि प्रदर्शनकारी कार्यालय के पास न पहुंच सकें। कई...
नामकुम, संवाददाता। जेएसएससी सीजीएल परीक्षाफल को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय (जेएसएससी) के सामने प्रदर्शन करने के मामले में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को जेएसएससी कार्यालय पहुंचनेवाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि प्रदर्शनकारी रविवार को कार्यालय के पास नहीं पहुंच पाए। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और नामकुम थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यालय के सामने पहुंचकर बैरिकेडिंग कार्य का जायजा लिया और सभी मार्गों का मुआयना भी किया। नामकुम सदाबहार चौक से जेएसएससी कार्यालय के एक किमी पहले से आठ जगह बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने 15 से 20 फीट की जगह छोड़कर पूरे मैदान की बैरिकेडिंग कर दी गई है। पूर्व में प्रदर्शन के दौरान हुई घटनाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।