11 आईएएस को विशेष सचिव में मिली प्रोन्नति
कार्मिक विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। विशेष सचिव में प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी अपने पद पर यथावत बने रहेंगे।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने जारी की अधिसूचना रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर दी है। विशेष सचिव में प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी अपने पद पर यथावत बने रहेंगे।
रवि शंकर शुक्ला - सरायकेला-खरसावां
नेहा अरोड़ा - विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
इसके अतिरिक्त नेहा अरोड़ा स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक और विशेष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अतिरिक्त पद पर भी रहेंगी।
संदीप सिंह - नगर आयुक्त, रांची नगर निगम
संजीव कुमार बेसरा - श्रमायुक्त
अजय नाथ झा - आदिवासी कल्याण आयुक्त
अक्षय कुमार सिंह - सचिव, जेपीएससी
मनमोहन प्रसाद - विशेष सचिव, उद्योग विभाग
कुमुद सहाय - उपायुक्त, जामताड़ा
रविरंजन कुमार विक्रम - विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
शशि भूषण मेहरा - विशेष सचिव, वित्त विभाग
प्रदीप तिग्गा - विशेष सचिव, गृह विभाग
पूनम प्रभा तिर्की - विशेष सचिव, गृह विभाग
मनोहर मरांडी - विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।