कला-संस्कृति विभाग के कार्यक्रम स्थगित
कोरोना वायरस के कारण सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने अपने सभी केंद्रों में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम और कक्षाएं स्थगित कर दी है। विभाग के सहायक निदेशक विजय पासवान ने बताया कि यह फैसला विभाग की बैठक में...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 March 2020 11:35 PM
Share
कोरोना वायरस के कारण सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने अपने सभी केंद्रों में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम और कक्षाएं स्थगित कर दी है। विभाग के सहायक निदेशक विजय पासवान ने बताया कि यह फैसला विभाग की बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि रांची कला मंदिर के अलावा सिल्ली और सरायकेला स्थित नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। होटवार स्थित राज्य संग्रहालय और आड्रे हाउस सहित अन्य केंद्र भी दर्शकों के लिए बंद रहेंगे। विभाग की बैठक में इन सभी स्थलों पर अधिकारियों और कर्मियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।