Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPrivate hospital took 62 thousand more show cause

निजी अस्पताल ने 62 हजार अधिक लिये, शो कॉज

डीसी ने 24 घंटे में जवाब मांगा, पूछा क्यों नहीं अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए, कांके के अरसंडे के एक निजी अस्पताल में निर्धारित दर से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 May 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

रांची। प्रमुख संवाददाता

कोरोना के इलाज के लिए सरकार ने निजी अस्पतालों की दर तय कर दी है। निर्धारित दर से अधिक लेने पर सरकार ने कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन सरकार के इस आदेश का निजी अस्पताल पालन नहीं कर रहे हैं। शनिवार को कांके के अरसंडे के एक निजी अस्पताल में निर्धारित दर से अधिक राशि लिये जाने का मामला सामने आने पर अस्पताल को शो कॉज किया गया है। उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को शो कॉज कर 24 घंटे के अंदर यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

क्या है शिकायत

कांके की रहने वाली एक महिला ने अस्पताल प्रबंधन से ज्यादा पैसे लेने की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 48 घंटे के इलाज के दौरान उनसे 55 हजार चिकित्सकीय जांच और 35 हजार रुपये दवा के नाम पर लिये गए हैं। पैसे नहीं दिए जाने पर मरीज का इलाज नहीं करने की धमकी भी दी जा रही थी।

शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने इसकी जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी श्वेता वेद को भेजा। जिसमें सरकार के स्तर से कोविड-19 के इलाज के लिए तय दर से 62,440 अधिक भुगतान की बात सामने आई। जांच के क्रम में मरीज के परिजन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर द्वारा पैसे जमा नहीं करने पर इलाज नहीं करने की धमकी भी दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने अपने पक्ष में मरीज के परिजन से प्रशस्ति पत्र भी लिखवा लिया कि मरीज की समुचित देखभाल की गई। जांच करने वाले अधिकारी ने स्पष्टीकरण में इसका उल्लेख किया है और कहा कि यदि मरीज और परिजन इलाज से संतुष्ट हैं तो इस प्रकार की प्रशस्ति पत्र की आवश्यकता ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें