Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPreparation Meeting for Karam Poojan Sandhya Held in Ratu South Panchayat Bhavan

रातू में करम पूर्व संध्या 11 सितंबर को

रातू में करम पूर्व संध्या 11 सितंबर कोवाली करम पूजन संध्या की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।बैठक के दौरान कार्यक्रम की कार्य योजना पर विस्तार से विचार

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 2 Sep 2024 01:50 AM
share Share

रातू, प्रतिनिधि। दक्षिणी पंचायत भवन रातू में रविवार को रातू दक्षिणी की मुखिया जयश्री कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 11 सितंबर को हाई स्कूल मैदान में आयोजित होनेवाली करम पूजन संध्या की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कार्यक्रम की कार्य योजना पर विस्तार से विमर्श हुआ और इसके सफल आयोजन के लिए कई कार्य समितियां गठित की गई, ताकि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और संवर्द्धित किया जा सके। बैठक में उपस्थित रहनेवालों में रोशन तिग्गा, अमित भगत, अमित तिग्गा, पारस उरांव, भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा उरांव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विमल उरांव, उपमुखिया विक्रम उरांव, विमला देवी, देवली उरांव, हुसे उरांव, पाहन संघ रातू के प्रखंड अध्यक्ष गंगू पाहन, सुरेंद्र उरांव, रंजीत उरांव शामिल थे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, इसमें सभी ने आगामी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मिल जुलकर काम करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें