सिंह मोड़ फीडर से चार घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति
सिंह मोड़ फीडर से शनिवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। फीडर को सुरक्षात्मक कारणों से बंद किया गया था, क्योंकि पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा...
रांची। संवाददाता
सिंह मोड़ फीडर से शनिवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। फीडर को सुरक्षात्मक कारणों से बंद किया गया था, क्योंकि पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो रहा था। क्रेन के माध्यम से स्टील ब्रिज बैठाया जा रहा था। ब्रिज बैठाने के क्रम में आसपास 11 केवी के बिजली के तार मौजूद थे। इस वजह से इस क्षेत्र की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद कर दी गई। बिजली नहीं होने से आसपास की बड़ी आबादी को गर्मी में काफी समस्या हुई। कई उपभोक्ताओं ने बिजली नहीं होने के कारण जानने के लिए बिजली कार्यालय में फोन किया। सिंह मोड़, बास्को नगर, प्रेम नगर, विकास नगर, लटमा रोड, हनुमान नगर, ऊर्जा नगर सहित सहित आसपास के बड़े इलाके प्रभावित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।