Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPower Outage in Ranchi Local Faults Cause Disruptions Amid Full Load Supply

लोकल फॉल्ट के कारण पूरे शहर में बिजली की लुकाछिपी जारी

रांची में रविवार को पूरी लोड बिजली मिलने के बावजूद बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। कोकर और मोरहाबादी क्षेत्र में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
लोकल फॉल्ट के कारण पूरे शहर में बिजली की लुकाछिपी जारी

रांची, वरीय संवाददाता। ग्रिड से फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी रांची शहरी इलाके में रविवार को इसकी आंख मिचौनी जारी रही। हालांकि यह समस्या लोकल फॉल्ट के कारण खड़ी हुई। खबर है कि कोकर में लोकल फॉल्ट के चलते देर शाम तक बिजली की लुकाछिपी होने से कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। कृष्णापुरी चुटिया में सुबह सात से 10 बजे तक करीब तीन घंटे बिजली कटी रही। इसके चलते लोगों को जरूरी कार्य को करने पर काफी परेशानी हुई। दूसरी ओर शनिवार देर रात से रविवार सुबह नौ बजे तक मोरहाबादी क्षेत्र में भी लोकल फॉल्ट ने बिजली बाधित रखा।

अपर बाजार में भी सुबह घंटों आपूर्ति बंद रही। ऐसे में गर्मी से लोग बेहाल तो हुए ही दुकान संचालक जेनरेटर के सहारे काम करते दिखे। डोरंडा इलाके में भी ऐसे ही हालात रहे। लोगों ने घंटों बिजली नहीं रहने की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा पहाड़ी, मधुकम फीडर, रातू रोड में शाम में घंटों बिजली बंद रही। अपर बाजार के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि आग लगने के चलते लाइन ट्रिप हुई थी। इसके अलावा दिन में पुंदाग क्षेत्र के ऑफिर्स लेन, शालीमार बाग, इस्पात सहित कई इलाकों में घंटों तक बिजजी बंद रही। यहां भी लोकल फॉल्ट को ठीक करने में घंटों का समय लगा। इस दौरान लोगों को सुबह में पानी संग्रह करने में दिक्कत हुई। ये स्थिति आधे दिन तक बनी रही। ज्यादा समस्या पुंदाग क्षेत्र के फ्लैट में रहने वालों को हुई। बिजली नहीं रहने से टंकी तक पानी नहीं पहुंचा। न ही लिफ्ट ही चल सकी। शिकायत के बाद यहां बिजली बहाल हुई। हालांकि दो-तीन बार कट लगता रहा। इसके बाद दोबारा चली गई। बता दें कि गर्मी शुरू होने से पहले जेबीवीएनएल ने मरम्मत कार्य किया था। लेकिन हल्की बारिश व बिना बारिश भी लोगों को लोकल फॉल्ट के नाम पर बिजली की लुकाछिपी को झेलना पड़ रहा है। जेक्सन पे से 21 हजार ने किया बिल भुगतान जेक्सन पे से अप्रैल से अब तक 21 हजार लोगों ने प्रीपेड मीटर बिल चेक करते हुए भुगतान किया हैं। यह जानकारी जेक्सन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पार्वती कुमारी ने दी। बताया कि प्रीपेड मीटर उपभोक्ता संख्या के आधार पर बकाया बिल देख सकते है और बकाया जमा कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें