Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPower interrupted by lizard clinging to 11 kV feeder line

11 केवी फीडर लाइन में छिपकली चिपकने से बिजली रही बाधित

हेसाग इलाके में तीन घंटे गुल रही बिजली, शहर के हटिया के हेसाग में गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में बिजली का भूमिगत केबुल क्षतिग्रसत हो गया। जिस वजह से संबंधित इलाके में लोगों को तीन घंटे से अधकि समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 Sep 2020 03:13 AM
share Share

हरमू पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर में लाइन में दिन में छिपकली चिपक गयी। स्पार्क के बाद लाइन बंद हो गया। इस वजह से 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर से आधा घंटा से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति संबंधित इलाके में नहीं हुई। अरगोड़ा थाना के समीप लाइन में छिपकली के चिपकने के बाद हुए स्पार्क की जानकारी लोगों ने विद्युतकर्मियों को दी। इसके बाद विद्युतकर्मियों ने लाइन बंद कर जांच की। जांच में पाया गया कि लाइन में छिपकली चिपक गयी थी। कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी से परेशानी बढ़ीशहर के विभिन्नइ इलाके में शुक्रवार को घंटों तक बिजली गुल रही। वहीं कई इलाके में रखरखाव समेत तकनीकी खराबी की वजह से बिजली की आंखमिचौनी चलती रही। 11 केवी हेसाग फीडर के तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रहने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी रही। हटिया इलाके में गेल कंपनी द्वारा भूमिगत एलपीजी पाइप लाइन बिछाने को लेकर चल रहे काम के दौरान 11 केवी हेसाग फीडर का यूजी केबुल करीब 30 मीटर तक उखड़ गया। इस वजह से इस फीडर से जुड़े हटिया पटेल नगर, हेसाग समेत बड़े इलाके में दिन के चार से शाम सात बजे तके बाद तक बिजली की आपूर्ति बंद रही। भूमिगत केबुल के मरम्मत नहीं होने की स्थिति में बाद में वैकल्पिक व्यवस्था में इस फीडर से जुड़े इलाके में देर शाम बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी। बताया गया कि हाल के दिन में पाइप लाइन से जुड़े काम की वजह से संबंधित इलाके में बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। इधर डोरंडा के मणिटोला फिरदौस नगर में दिन के एक बजे से बिजली लोगों को नहीं मिला। लाइन में आयी खराबी दुरूस्त किए जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति सामान्य हुई। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्र में भी दिन में लोकल फॉल्ट और फेज कटने की वजह से लोगों को आधा से एक घंटे तक बिजली नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें