राज्यपाल व सीएम से मिली कभी हंड़िया बेचने वाली पूनम
कभी हाट बाजार में बैठकर हंडिया बेचने वाली कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत सांगेार गांव की पूनम संध्या तिर्की अब हंडिया-बेचना छोड़ सम्मान पूर्वक ज
खूंटी, संवाददाता। कभी हाट बाजार में बैठकर हंडिया बेचने वाली कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत सांगोर गांव की पूनम संध्या तिर्की अब हंडिया-बेचना छोड़ सम्मानपूर्वक जिंदगी जी रही हैं। इसके बाद उसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में बुलाया गया। संध्या राजभवन पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद पूनम के गांव समेत आसपास के गांवों में उसका सम्मान और बढ़ गया है। बता दें कि पहले पूनम संध्या तिर्की हाट बाजार में बैठकर हंड़िया बेचा करती थीं। लेकिन उसके बाद जेएसएलपीएस के महिला मंडल से जुड़कर वह फुलो झानो आर्शिवाद अभियान का हिस्सा बनीं। इस योजना से मिले ऋण से उसने खेती-बारी के साथ गांव में ही छोटा-मोटा व्यापार शुरू किया, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।