Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPolling Parties Arrive at All Booths in Namkum with Enhanced Facilities and Security

नामकुम के बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

नामकुम में सभी पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का आगमन शुरू हो गया है। बरगांवा सामुदायिक भवन और अन्य स्कूलों में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Nov 2024 08:31 PM
share Share

नामकुम, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पोलिंग बूथ पर मंगलवार की सुबह से पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया था देर शाम तक सभी बूथ तक पहुंचे। प्रखंड के बरगांवा सामुदायिक भवन, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बरगांवा, बुनियादी मध्य खिजरी, मध्य विद्यालय बलिकट और राजकीयकृत मध्य विद्यालय चेन्ने में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई थी। जिन बूथों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, चुनाव पूर्व वहां शौचालय का निर्माण करा दिया गया था। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि बूथों पर पोलिंग पार्टियों को खाने-पीने का खर्च दे दिया गया है। उनके खाने की व्यवस्था बीएलओ और रसोइयां द्वारा वहीं पर कराई जा रही है। मतदानकर्मियों को बूथों पर ही सोने की व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर पुलिस पार्टी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जुटे हैं। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि सभी बूथों को पुलिस पार्टी ने अपने कब्जे में लेकर कमान संभाल ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें