नामकुम के बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां
नामकुम में सभी पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का आगमन शुरू हो गया है। बरगांवा सामुदायिक भवन और अन्य स्कूलों में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि...
नामकुम, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पोलिंग बूथ पर मंगलवार की सुबह से पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया था देर शाम तक सभी बूथ तक पहुंचे। प्रखंड के बरगांवा सामुदायिक भवन, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बरगांवा, बुनियादी मध्य खिजरी, मध्य विद्यालय बलिकट और राजकीयकृत मध्य विद्यालय चेन्ने में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई थी। जिन बूथों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, चुनाव पूर्व वहां शौचालय का निर्माण करा दिया गया था। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि बूथों पर पोलिंग पार्टियों को खाने-पीने का खर्च दे दिया गया है। उनके खाने की व्यवस्था बीएलओ और रसोइयां द्वारा वहीं पर कराई जा रही है। मतदानकर्मियों को बूथों पर ही सोने की व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर पुलिस पार्टी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जुटे हैं। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि सभी बूथों को पुलिस पार्टी ने अपने कब्जे में लेकर कमान संभाल ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।