Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice will go to Bengal in search of accused in the case of rape of a minor

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी की तलाश में बंगाल जाएगी पुलिस

अरगोड़ा इलाके में रहने वाली नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी जितेंद्र सोनार की तलाश में पुलिस बंगाल जाएगी। पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस बात की जानकारी मिली है कि बंगाल में रह रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 Sep 2020 07:22 PM
share Share
Follow Us on

अरगोड़ा इलाके में रहने वाली नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी जितेंद्र सोनार की तलाश में पुलिस बंगाल जाएगी। पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस बात की जानकारी मिली है कि बंगाल में रह रहा है। आरोपी जितेंद्र इतना शातिर है कि वह पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदल देता है। लेकिन पुलिस ने जितेंद्र के घर वालों का नंबर ले लिया है। आरोपी मोबाइल नंबर बदलने के बाद भी वह अपने घर वालों से संपर्क करता है इसी वजह से पुलिस को उसका लोकेशन मिल जा रहा है। पुलिस ने नाबालिग की मां से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह अपनी बेटी की सुरक्षित जीवन के चक्कर में जितेंद्र के झांसे में फंस गई। बेटे की शादी की बात नहीं होती तो वह कभी आरोपी के साथ नहीं जाती। दूसरे राज्यों के संपर्क में रांची पुलिसरांची पुलिस का कहना है कि आरोपी जितेंद्र के बारे में जानकारी लेने के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जितेंद्र अपने झांसे में लेकर कई लड़कियों का शोषण कर चुका है। सिल्ली इलाके में आरोपी जहां रहता था पुलिस वहां भी गई थी और कई लोगों से पूछताछ की। हालांकि वहां के लोगों का कहना है कि जितेंद्र सिल्ली में कम समय बिताता था। इस वजह से वहां के लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। आरोपी को पुलिस की लग चुकी थी भनकपुलिस का कहना है कि टीम जब पटना पहुंची तो आरोपी को इसकी भनक लग चुकी थी। इसी वजह से वह पकड़ में नहीं आ पाया। आरोपी को समय मिलता वह नाबालिक को वहां से लेकर निकल जाता लेकिन पुलिस इससे पहले नाबालिक तक पहुंच गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ आरोपी ने मारपीट भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें