Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Uncover Theft Case Cash Jewelry and Mobile Stolen from IAS Club in Ranchi

आईएएस क्लब से चोरी गया जेवर, मोबाइल बरामद

रांची में लालपुर थाना पुलिस ने आईएएस क्लब से चोरी का मामला खोला है। पुलिस ने आकाश होरो और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। चोरी के दौरान दो लाख के सोने के जेवर और चार मोबाइल बरामद किए गए। आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
आईएएस क्लब से चोरी गया जेवर, मोबाइल बरामद

रांची, वरीय संवाददाता। लालपुर थाना पुलिस ने दीनदयाल नगर के आईएएस क्लब से नगदी, जेवर और मोबाइल की चोरी मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल आकाश होरो समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आकाश होरो चर्च रोड के बाबू लेन का रहने वाला है। लालपुर के प्रभारी थानेदार पंकज शर्मा ने बताया कि उसकी निशानदेही पर बाबू लेन से उस ट्रॉली बैग को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसकी चोरी उसने नाबालिग की मदद से पिछले 28 अप्रैल को कर ली थी। बैग के साथ पुलिस ने दो लाख का सोना के जेवर और चार मोबाइल बरामद किया है।

चोरी के सामान बोकारो के अभय कुमार की है, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्लब आए हुए थे। मामले में 29 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था। इसके बाद अनुसंधानक एसआई सत्यप्रकाश उपाध्याय ने चोर की खोजबीन शुरू की। चोरी के आरोपी आकाश होरो को होटवार जेल एवं नाबालिग को बूटी रोड के डुमरदगा में बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें