ओरमांझी गोलीकांड में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
ओरमांझी में जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल पर हमले के लिए आए अपराधियों के बारे में पुलिस को सुराग मिल गया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। घायल आजाद और जावेद अंसारी का ऑपरेशन सफल रहा है और वे...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डहू महरंगटांड़ के पास जमीन कारोबारी को मारने आए अपराधियों का पुलिस को सुराग मिल गया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ओरमांझी पुलिस के अनुसार शूटर झारखंड का निवासी है। गोली मारने की घटना जमीन कारोबार से जुड़ी है। इसी मामले में रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। चारों अपराधी जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल को मारने आए थे, जहां आजाद अंसारी और जावेद अंसारी मौजूद थे और गोलीबारी में दोनों को गोली लग गई। संजीव जायसवाल जिस स्थान पर घटना घटी वहां जमीन प्लाटिंग कर बेचने का काम कर रहा है। इसी बात को लेकर संजीव और सुजीत सिन्हा में कभी विवाद हुआ था। इसी का नतीजा है कि यह घटना घटी।
गोली से घायल दोनों युवकों का हुआ ऑपरेशन
अपराधियों की गोलीबारी में घायल हुए आजाद अंसारी और जावेद अंसारी का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है। दोनों मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। दोनों का इलाज डॉ निलेश मिश्र और डॉ एनएम अली ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।