पैदल मार्च कर रहे संविदा कर्मियों को पुलिस ने रोका
बिरसा चौक पर धरना दे रहे 14 वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के तहत संविदा कर्मियों का धरना सोमवार को भी जारी...
रांची। प्रमुख संवाददाता
बिरसा चौक पर 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के तहत संविदा कर्मियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को धरना दे रहे सभी कर्मी बिरसा चौक से हिनू की तरफ मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी की। धरनास्थल पर सोमवार को प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री, पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्य भी मौजूद थे।
सभी ने कहा कि सरकार जल्द सभी संविदा कर्मियों का सेवा अवधि विस्तार करे नहीं तो अराजपत्रित कर्मचारी संघ के साढ़े तीन लाख कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो किसी की छंटनी नहीं करेंगे एवं संविदा कर्मियों का मान- सम्मान बढ़ाते हुए समान काम समान वेतन दिया जाएगा। संविदा कर्मियों से काम नहीं लिए जाने से पंचायत का विकास का काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। कुछ काम तो ठप हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों पर इस महीने तक सेवा अवधि विस्तार नहीं किया तो पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। दो दिनों के अंदर संविदा अवधि विस्तार पत्र जारी नहीं हुआ तो पुनः हम सभी मुख्यमंत्री आवास तक अपने मांग पत्र को लेकर मार्च करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।