दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती दिखायी, ज्यादा चालान कटे
रांची में बिना पास लेकर निकलने वालों के साथ सोमवार को पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई। हर चौक - चौराहे पर पुलिस वाले मुस्तैद थे और हर वाहन की जांच कर रहे...
रांची। प्रमुख संवाददाता
रांची में बिना पास लेकर निकलने वालों के साथ सोमवार को पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई। हर चौक-चौराहे पर पुलिस वाले मुस्तैद थे और हर वाहन की जांच कर रहे थे। बिना पास वालों को वापस कर दिया और पूछताछ के बाद जो वाजिब कारण नहीं बता सका, उनका चालान भी काटा गया। मेन रोड, हरमू रोड, बिरसा चौक, धुर्वा, रातू रोड समेत शहर के सभी इलाके में पुलिस के जवान मुस्तैद थे।
जिन लोगों को वैक्सीन लेने जाना था, उनसे पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर और बुकिंग किए गए स्लॉट मांग रही थी। मोबाइल पर नंबर देखन के बाद उन्हें जाने दे रही थी। जो लोग बिना किसी काम के निकले थे, उन्हें फटकार भी लगायी और वापस लौटा दिया। पुलिस की सख्ती के बाद भी कई लोग बिना पास के और बिना काम के निकल रहे हैं। ऐसे लोग रास्ता बदल कर जा रहे हैं। धुर्वा इलाके में सोमवार को कई लोगों ने लंबी दूरी तय की और चौक-चौराहों के बजाए दूसरे रास्ता का इस्तेमाल कर पुलिस से बचते रहे।
बिरसा चौक पर ऑटो वालों के दस्तावेज भी चेक किए गए। जिनके पास दस्तावेज नहीं थे, उन्हें चेतावनी दी गई और दोबारा निकलने पर ऑटो जब्त करने की चेतावनी दी गई। पुलिस लोगों को समझा भी रही थी और बिना पास के नहीं निकलने की नसीहत देते दिखी।
दो बजे तक पुलिस की सख्ती दिखी। तीन बजे के बाद चौक-चौराहों से पुलिस हटने लगी और रात में किसी चौक-चौराहे पर पुलिस नहीं दिखी। हालांकि इस दौरान सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे।
ग्रामीण इलाकों में जाकर वैक्सीन ले रहे शहर के लोग
18 से 45 साल के लोग ग्रामीण इलाकों में जाकर वैक्सीन ले रहे हैं। खूंटी, मांडर और अन्य स्थानों का स्लॉट बुक करा रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने जांच के लिए जब वाहन चालकों से पास मांगा तो कई लोगों ने मांडर और खूंटी वैक्सीन सेंटर टीका लगाने की बात कह रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिखा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।