रातू में पत्थर उत्खनन मशीन लगा ट्रैक्टर जब्त
रातू थाना क्षेत्र के मौजा सिमलिया में गैर मजरुआ जमीन पर अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर का उपयोग पत्थर तोड़ने के लिए किया जा रहा था। पुलिस को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 21 Dec 2024 10:11 PM
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मौजा सिमलिया में गैर मजरुआ जमीन पर पत्थर तोड़ने की मशीन लगा बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया। सीओ रवि कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सिमलिया में गैर मजरुआ जमीन पर स्थित पहाड़ पर उत्खनन किया जा रहा है। रातू सीओ ने इसकी जानकारी रातू थाना को दी। हालांकि पुलिस को देखते ही वहां काम कर रहे लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक सरफराज ने अवैध उत्खनन का मामला थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।