ओरमांझी में 14 लाख रुपये की शराब लदी वैन जब्त, दो गिरफ्तार
ओरमांझी में बुधवार रात पुलिस ने 14 लाख रुपये की विदेशी शराब की 2340 बोतलें जब्त की। पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस शराब के अवैध धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की खोज कर रही है। शराब की...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पास बुधवार की रात 14 लाख रुपये की 2340 बोतल विदेशी शराब लदी पिकअप वैन पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं शराब के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी पिठोरिया के चंदवे निवासी संजय साहू और हजारीबाग के कटकमसांडी के मनोज गंझू शामिल हैं। वहीं पुलिस शराब के अवैध धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन कर रही है। एसएसपी को सूचना मिली थी कि रांची से हजारीबाग एक पिकअप वैन में विदेशी शराब भेजी जा रही है। ओरमांझी पुलिस तत्काल एक टीम गठित कर थाना के पास जांच शुरू की। इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर जा रही पिकअप वैन से कई कार्टून विदेशी शराब जब्त की। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, मनोज करमाली, विनय कुमार और एसएसपी की क्यूआरटी टीम के सुरेश यादव शामिल थे।
पिकअप वैन से जब्त शराब
रॉयल ब्लू कंपनी की 7.50 एमएल की 60 पेटी 720 बोतल, ब्लैक डॉग कंपनी की 750 एमएल की 135 पेटी कुल 1620 बोतल, एक पिकअप वैन, एक हीरो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और 3230 रुपये नगद और 40 पेटी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।