नामकुम और टाटीसिलवे से बालू लदे तीन हाइवा जब्त
नामकुम और टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन हाइवा को जब्त किया। तस्कर रात में बालू की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। छापेमारी के दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 25 Nov 2024 09:44 PM
नामकुम, संवाददाता। नामकुम और टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार की सुबह बालू लदे तीन हाइवा को जब्त कर लिया। टाटीसिलवे से दो और नामकुम थाना क्षेत्र से एक हाइवा जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जाता है कि बालू तस्कर वाहनों से रात के अंधेरे में गांव और जंगल के रास्ते रांची में बालू की सप्लाई करते हैं। इससे पहले सोमवार की भोर साढ़े तीन बजे टीम कार से छापेमारी में निकली थी जिससे तस्कर धोखा खा गए और पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।