Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Seize Foreign Pistol and Ammunition from Flat in Namkum

लोवाडिह के सामलोंग के फलैट से पिस्टल चार गोलियां बरामद दो गिरफतार

पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोवाडिह के सामलोंग स्थित एक फलैट से गुप्त सूचना के आधार पर 7,65 बोर की एक पिस्टल और चार गोलियां बरामद की है।हथियार और गोलियां

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 28 Nov 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

नामकुम। थाना क्षेत्र के लोवाडीह के सामलौंग स्थित सुदर्शन नायक के फ्लैट से मंगलवार को पुलिस ने 7.65 बोर की एक पिस्टल और चार गोलियां जब्त की है। इस फ्लैट में बुंडू निवासी अंकित जायसवाल और विवेक सोनी बतौर किराएदार रहते हैं। अंकित लालपुर के हरिओम टावर स्थित एक मोबाइल दुकान में और विवेक बूटी मोड़ स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। पुलिस ने मौके से अंकित और उसके दोस्त किशन सोनी को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर बुधवार की शाम जेल भेज दिया। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सामलौंग स्थित एक फ्लैट में काले रंग की बैग में विदेशी पिस्टल और गोलियां रखी हैं। वहीं आपराधिक किस्म के कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि हथियार के बारे में उसे पता नहीं है और बरामद बैग भी उसका नहीं है। मंगलवार की रात 10 बजे बुंडू निवासी किशन सोनी कार से पहुंचा और कहा कि वह बारात जा रहा है और उसका एक बैग अपने घर में रख ले लौटने पर लेकर चला जाएगा। उसके दो घंटे बाद ही पुलिस फ्लैट में पहुंचकर पिस्टल और गोलियां जब्त कर ली। इसके बाद पुलिस अंकित को लेकर बुधवार को बुंडू गई और वहां से किशन को धर दबोचा। किशन ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार और गोलियां बुंडू निवासी गुडलू नामक युवक ने दिया था, पुलिस किशन को लेकर गुडलू के घर गई, परंतु तबतक वह फरार हो गया था।

थाने में फूट-फूटकर रो रहा था अंकित

अंकित जायसवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को उसकी बड़ी बहन की शादी होनेवाली है और वह दोस्त के चक्कर में फंस गया। उसके परिजन भी मामले की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे थे, थाने में अंकित काफी रो रहा था। पुलिस के अनुसार पिस्टल काफी उम्दा किस्म की है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह विदेशी है, उसकी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें