Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Raids Illegal Lottery Ticket Operation in Bundu Six Arrested

बुंडू में अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में छह गिरफ्तार

बुंडू में पुलिस ने एक एसबेस्टस मकान में छापेमारी की, जहाँ अवैध लॉटरी टिकटों की खरीद-बिक्री हो रही थी। इस दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और 50 हजार रुपये के नगालैंड के लॉटरी टिकट और 51 हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू में अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में छह गिरफ्तार

बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अस्पताल टोली स्थित निरंजन महतो के किराये के एसबेस्टस मकान में पुलिस ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान अवैध लॉटरी टिकटों की खरीद-बिक्री करते छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नगालैंड कंपनी के 50 हजार रुपये के अवैध लॉटरी टिकट और 51 हजार रुपये नगद जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों में बुंडू बाजारटांड़ निवासी देवानंद राम, शुभम वाल्मीकि के साथ उनके सहयोगियों नीलगिरि टोली निवासी संदीप पाल, पुराना बाजारटोली निवासी अनंत कुमार पांडेय, टांगरटोली निवासी मोहन खंडित और रामगढ़ जिले के कुजू निवासी डोरीलाल राम शामिल हैं। यह जानकारी बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि बुंडू के अस्पतालटोली में बंद कमरे में लॉटरी टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा के साथ एसआई आतिश कुमार और एसआई राहुल कुमार मेहता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें