Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPolice personnel below 40 will be posted in infected areas

संक्रमित इलाकों में तैनात होंगे 40 से कम उम्र का पुलिसकर्मी

रांची में कोरोना संक्रमण दिनोदिन बढ़ते जा रहा है। इससे निपटने के लिए रांची पुलिस ने नयी योजना तैयार की है। इसके तहत अब 40 साल और इससे कम उम्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 April 2021 06:41 PM
share Share

रांची। वरीय संवाददाता

रांची में कोरोना संक्रमण दिनोदिन बढ़ते जा रहा है। इससे निपटने के लिए रांची पुलिस ने नयी योजना तैयार की है। इसके तहत 40 साल से कम उम्र के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमति इलाकों में तैनात किया जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची भी तैयार की जा रही है।

ऐसे 200 पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर उन इलाकों का भी डेटा तैयार किया जा रहा है, जहां संक्रमितों की संख्या अधिक है। चिह्नित किए गए पुलिसकर्मियों को शहर के ज्यादा संक्रमित वाले इलाकों में प्रतिनियुक्ति किया जाएगा।

बीपी, डायबिटीज वाले पुलिसकर्मी कोविड ड्यूटी से मुक्त:

विभाग की ओर से वैसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है, जो शारीरिक रूप से मजबूत हों और कोरोना का दोनों टीका ले चुके हों। कोरोना संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है। ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को संक्रमण का खतरा कम होगा। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा। संक्रमित क्षेत्र में 14 दिन ड्यूटी कर चुके पुलिसकर्मियों को हटाकर, नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पहले वाले को कोरंटाइन किया जाएगा।

अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता की हिदायत:

संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी शख्स से सीधे संपर्क में आने से बचें। वर्तमान समय में रांची के अरगोड़ा, कांके और बरियातू थानों से काफी पुलिसवाले संक्रमित पाए गए है। राज्य पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा, आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार, कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम बकारिव, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी कोरोना संक्रमित हैं। संक्रमित पुलिस अधिकारी होम आईशोलेशन में हैं। राज्यभर में 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें