बुंडू अनुमंडल में 35 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट
बुंडू में डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने 35 एकड़ जमीन पर पोस्ते की फसल नष्ट की। अब तक लगभग 150 एकड़ पोस्ता फसल नष्ट की जा चुकी है। ग्रामीणों को वैकल्पिक फसलों की खेती की जानकारी दी जा रही है।...
बुंडू, संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में अभियान चलाकर पुलिस ने 35 एकड़ जमीन पर पोस्ता की फसल नष्ट कर दी। बुंडू डीएसपी ने बताया कि अबतक अनुमंडल में लगभग 150 एकड़ पोस्ते की फसल नष्ट की जा चुकी है। गुरुवार को बुंडू के मधुकामा और छोटकोलमा में 15 एकड़, दशम फॉल थाना क्षेत्र के हांजेद, लबगा और डाहूडीह में लगभग 12 एकड़, सोनाहातू के हेसाडीह में 2.5 एकड़ और राहे में दो एकड़ तथा तमाड़ में लगभग 3.5 एकड़ जमीन में लगे पोस्ते की फसल नष्ट की है। डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों को रोजमर्रा की फसलों की खेती करने की जानकारी दी जा रही है। पोस्ते की खेती से मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट होगी और उन पर मुकदमे भी दर्ज होंगे। गुरुवार को चलाए गए इस अभियान में बुंडू थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, तमाड़ थाना प्रभारी रोशन, राहे थाना प्रभारी यशवंत सहित बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, राहे और दशम फॉल थानों के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।